अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, इस मैच में कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक मूमेंट तब आया जब रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
ये घटना दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिली जब रविचंद्रन अश्विन ने मुस्तफिजुर रहमान को रिवर्स पैडल खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई।
आखिरी ओवर था इसीलिए अश्विन गेंद को मिस करने के बाद भी भाग पड़े और संजू ने बिना किसी देर के गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर मुस्तफिज़ुर के हाथों तक पहुंचा दी। अश्विन क्रीज़ से बहुत दूर थे और गेंद मुस्तफिज़ुर ने पकड़ भी ली थी लेकिन उन्होंने गेंद को दूर से ही स्टंप्स पर फेंक दिया और गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए एक एकस्ट्रा रन के लिए चली गई।
Comedy of Errors as Ashwin makes merry https://t.co/fMUUSQGunL via @ipl
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 25, 2021