Ravichandran Ashwin (Google Search)
18 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वैलिंग्टन में खेला जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इस फॉर्मेट में विकेटों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को पछाड़ने का मौक होगा।
अश्विन ने अब तक खेले गए 70 टेस्ट मैचों में 362 विकेट हासिल किए हैं। वह पहले टेस्ट में एक विकेट हासिल करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इमरान खान से आगे निकल जाएंगे। इमरान ने अपने करियर में खेले गए 88 टेस्ट मैचों में 362 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में वसीम अकरम ने सबसे ज्यादा 414 विकेट हासिल किए हैं। 373 विकेटों के साथ वकार यूनुस दूसरे नंबर पर हैं।