Advertisement
Advertisement

'इस गेंदबाज का घूरना वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में द अंडरटेकर के घूरने जैसा था'

आर अश्विन बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बड़े मुद्दे पर प्रकाश डालने का काम किया है।

Advertisement
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 15, 2023 • 12:33 PM
'मैं डेविड हसी से सहमत नहीं हूं', एडम जम्पा के सपोर्ट में उतरे अश्विन
'मैं डेविड हसी से सहमत नहीं हूं', एडम जम्पा के सपोर्ट में उतरे अश्विन (Ashwin)

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आर अश्विन ने ऑस्ट्र्लियाई स्पिनर एडम जम्पा की जमकर तारीफ की है। आर अश्विन ने कहा-

'मैं इस विषय पर (मांकडिंग) बात करते या लिखते-लिखते थक गया हूं। हर बार जब यह घटना होती है, वहां प्रचारक होते हैं जो अंदर आ जाते हैं और उपदेश देना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस पूरे वाकये में मुझे जो सबसे अच्छी चीज पसंद आई वो है नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने के बाद एडम ज़म्पा द्वारा घूरना। यह वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में द अंडरटेकर के घूरने जैसा था। उन्होंने बल्लेबाज को एक शब्द भी नहीं कहा था। बल्लेबाज भी चुपचाप खड़ा रहा बिना यह जाने कि यह आउट है या नहीं।'

Trending


इसके अलावा अश्विन ने इसपर भी प्रकाश डाला कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान स्पष्ट रूप से भले ही एक संक्षिप्त क्षण के लिए लेकिन, मोहम्मद शमी चाहते थे कि दासुन शनाका आउट हों।

अश्विन ने कहा, 'देखिए, अगर एक फील्डर भी अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि अगर कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है तो उसे आउट घोषित कर दे। इसलिए, मुझे इस बर्खास्तगी के तरीके के बारे में इतनी सारी वर्जनाएं होना बहुत आश्चर्यजनक लगता है। ये पूरी बर्खास्तगी संबंधित है कि जो गेंदबाज ने किया वो सही है या नहीं।'

अश्विन ने आगे कहा, 'उस बर्खास्तगी को करने या उस अपील को करने या उस निर्णय को लेने का अधिकार गेंदबाज के पास है, है ना? इतने सारे मैच में, एक बल्लेबाज अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना निक लगने पर पवेलियन चले जाते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी टीम का कप्तान नहीं आता और कहता कि वापस जाओ और खेलना जारी रखो। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए ये अलग-अलग उपचार इतने सालों से हो रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: BBL: 30 गज के दायरे के अंदर गिरी गेंद, फिर भी बल्लेबाज को मिला छक्का, देखें वीडियो

अश्विन ने कहा, 'मैं केवल एक ही बात दोहराता जा रहा हूं। खेल की स्थिति सारहीन है। यह बर्खास्तगी का एक वैध तरीका है। और वास्तव में, यदि आप एलबीडब्ल्यू अपील के लिए कहते हैं, तो कोई भी कप्तान से यह नहीं पूछेगा कि वे अपील के प्रति आश्वस्त हैं या नहीं। अगर गेंदबाज अपील करता है तो वे उसे आउट कर देंगे और यही इसका अंत है।'

Advertisement

Advertisement