IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड (Image Source: Google)
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के पास दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किए थे।
500 टेस्ट विकेट
अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की दरकार है। फिलहाल भारत का सिर्फ एक और दुनिया के कुल आठ खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। अश्विन ने 96 टेस्ट की 181 पारियों 496 विकेट हासिल किए हैं।