IND vs ENG 4th Test: अश्विन अनोखा रिकॉर्ड बनाने से 1 विकेट दूर, भारत का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है ऐसा
India vs England 4th Test: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) शुक्रवार (23 फरवरी) से इंग्लैंड के खिलाफ रांची में होने वाली चौथे टेस्ट मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। अश्विन ने पहले 3 टेस्ट मैच में 11 विकेट...
इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट
अश्विन 1 विकेट हासिल करते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट की 41 पारियों में 99 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के बीच वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के खिलाफ हैं, जो भारत के खिलाफ 37 टेस्ट की 70 पारियों में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Trending
भारत में 350 टेस्ट विकेट
अश्विन को भारत में 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की दरकार है। अश्विन ने भारत मे खेले गए 58 टेस्ट की 113 पारियों में 348 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन से आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने भारत में खेले गए 63 टेस्ट मैच की 115 पारियों में 350 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: Live Score
बता दें कि राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। दूसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए और उसके बाद पारिवारिक इमरजेंसी के कारण मुकाबला छोड़कर वापस अपने घर चेन्नई लौट गए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे दिन के खेल के दौरान वापसी की और 1 विकेट हासिल किया।