अश्विन अनोखा रिकॉर्ड बनाने से 1 विकेट दूर, भारत का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है ऐसा (Image Source: Twitter)
India vs England 4th Test: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) शुक्रवार (23 फरवरी) से इंग्लैंड के खिलाफ रांची में होने वाली चौथे टेस्ट मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। अश्विन ने पहले 3 टेस्ट मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट
अश्विन 1 विकेट हासिल करते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट की 41 पारियों में 99 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के बीच वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के खिलाफ हैं, जो भारत के खिलाफ 37 टेस्ट की 70 पारियों में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं।