वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया का ये बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल ()
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज दौरे के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन विभाग के अगुआ रविचंद्रन अश्विवन अभ्यास के दौरान चोटिल होए गए हैं, उनके हाथ में चोट आई है।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वेस्टइंडीज दौरे के लिए चल रहे अभ्यास सत्र के आखिरी दिन के सुबह के सत्र में गेंद लगने से अश्विन के दांए हाथ में चोट आई है। गेंद लगने के तुरंत बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि अभी तक तक यह साफ नही हो पाया है कि अश्विन की यह चोट कितनी गंभीर है।
हाल ही में वेस्टइंडीज में हुई साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया औऱ कैरेबियाई टीम के बीच हुई ट्राई सीरीज में स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अश्विन का चोटिल होना भारतीय टीम पर बहुत भारी पड़ सकता है।