भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एडिलेड ओवल पर हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया वनडे सीरीज भी हार गई जिसके बाद पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ट्वीट किया और उनका ये क्रिप्टिक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया। अश्विन, जिन्होंने अगस्त 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, ने मैच के बाद ट्विटर (X) पर एक अनोखी पोस्ट साझा की।
उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी (Nike) के प्रसिद्ध "Swoosh" लोगो की एक तस्वीर पोस्ट की, लेकिन इसमें खास बात ये थी कि लोगो पारंपरिक काले रंग के बजाय भारतीय तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ था। इसके साथ उन्होंने कंपनी के मशहूर स्लोगन “Just Do It” को बदलकर मज़ाकिया अंदाज़ में “Just Leave It” लिखा। अश्विन ने अपने ट्वीट में कोई कैप्शन नहीं दिया, जिससे फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया।
कुछ लोगों का मानना था कि उनका ये ट्वीट भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार पर तंज था, जबकि कई फैंस ने इसे विराट कोहली की लगातार दूसरी बार डक पर आउट होने से जोड़ा। हालांकि, अश्विन और कोहली के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं और जो लोग अश्विन को जानते हैं, वो समझते हैं कि वो कभी किसी पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं करते और अगर उन्हें कुछ कहना होता, तो वो सीधे कहते हैं।
— Ashwin