R ashwin cryptic post
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अश्विन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस ने समझा- टीम इंडिया पर साधा निशाना
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एडिलेड ओवल पर हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया वनडे सीरीज भी हार गई जिसके बाद पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ट्वीट किया और उनका ये क्रिप्टिक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया। अश्विन, जिन्होंने अगस्त 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, ने मैच के बाद ट्विटर (X) पर एक अनोखी पोस्ट साझा की।
उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी (Nike) के प्रसिद्ध "Swoosh" लोगो की एक तस्वीर पोस्ट की, लेकिन इसमें खास बात ये थी कि लोगो पारंपरिक काले रंग के बजाय भारतीय तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ था। इसके साथ उन्होंने कंपनी के मशहूर स्लोगन “Just Do It” को बदलकर मज़ाकिया अंदाज़ में “Just Leave It” लिखा। अश्विन ने अपने ट्वीट में कोई कैप्शन नहीं दिया, जिससे फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया।
Related Cricket News on R ashwin cryptic post
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18