VIDEO अश्विन की हैरत भरी गेंद पर क्लिन बोल्ड हुए एलिस्टर कुक, खुद समझ नहीं पाए क्या हुआ
1 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। बर्मिंघम में खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने अपनी शानदार फिरकी में एलिस्टर कुक को क्लिन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। स्कोरकार्ड अश्विन ने एलिस्टर कुक फंसाकर बोल्ड आउट किया। अश्विन
1 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। बर्मिंघम में खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने अपनी शानदार फिरकी में एलिस्टर कुक को क्लिन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। स्कोरकार्ड
अश्विन ने एलिस्टर कुक फंसाकर बोल्ड आउट किया। अश्विन ने जिस गेंद पर एलिस्टर कुक को आउट किया वो बेहद ही कमाल की थी जिसेे वो समझ भी नहीं पाए। स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दें कि कोहली ने अश्विन को एक रणनीति के सहारे गेंदबाजी अटैक पर लगाया और अपने कप्तान की उम्मीद पर खड़े उतरे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि अश्विन ने खासकर टेस्ट में एलिस्टर कुक को 8 मौकों पर आउट करने का कमाल कर दिखाया है।
Turn on the first morning and a gorgeous ball from Ashwin. Dream delivery for an off-spinner to a leftie.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 1, 2018