R Ashwin's Wife shares pain how her family has been dealing with Covid -19 in Hindi (Image Source: Google)
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले भारत के दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन 26 अप्रैल को आईपीएल छोड़ कर अपने घर वापस लौट गए थे।
कारण था कि अश्विन के घरवाले कोरोना से जंग लड़ रहे थे और तब उस हालात में अश्विन ने परिवार के साथ रहने के फैसले पर मुहर लगाया। लेकिन शायद क्रिकेट फैंस को यह जानकर थोड़ा दुख और हैरानी जरूर होगी की अश्विन के घर पर हालात कुछ ज्यादा ही खराब थे।
इसका खुलासा स्टार स्पिनर की पत्नी ने एक ट्वीट के माध्यम से किया जिसके अनुसार उनके घर की भयावह स्थिति का पता चलता है। अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण की माने तो उनके घर पर एक , दो या तीन नहीं बल्कि 10 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।