डार्विन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में एक मजेदार नज़ारा देखने को मिला। मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे कगिसो रबाडा का ऑस्ट्रेलिया के पावरहिटर टिम डेविड से हल्का-फुल्का टकराव हो गया। रन लेते वक्त दोनों आमने-सामने आ गए और रबाडा ने हंसते हुए डेविड को हल्का सा धक्का दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डार्विन के मरारा स्टेडियम में मंगलवार, 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मैच में भी रबाडा और डेविड की टक्कर देखने को मिली थी, और दूसरे मैच में तो मामला और मजेदार हो गया।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने मिचेल मार्श को स्लोअर लेग-कटर डाली, मार्श शॉट मिस टाइम कर बैठे और गेंद पास ही गिर गई। इसी बीच मार्श और डेविड सिंगल के लिए भागे, लेकिन फॉलो-थ्रू में रबाडा भी उसी दिशा में दौड़ पड़े। नतीजा, दोनों आमने-सामने आ गए और रबाडा ने मुस्कुराते हुए डेविड को हल्का सा ब्लॉक कर दिया, फिर मजाक में धक्का भी दे दिया। यह पल देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हंस पड़े और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।