न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़कर इतिहास दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 23 साल के रचिन ने अपने वनडे करियर औऱ इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाया था। रचिन ने 89 गेंदों में 9 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सचिन की लिस्ट में हुए शामिल
रचिन वर्ल्ड कप में 24 साल से कम की उम्र में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था।
Players to score 2 centuries in a WC edition at age of less than 24:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 28, 2023
Sachin Tendulkar in 1996
Rachin Ravindra in 2023#AUSvNZ #ICCCricketWorldCup23