Advertisement

23 साल के रचिन रविंद्र ने तूफानी शतक से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में बना डाले कई अनोखे रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़कर इतिहास दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 28, 2023 • 17:51 PM
23 साल के रचिन रविंद्र ने तूफानी शतक से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में बना डाले कई अनोखे
23 साल के रचिन रविंद्र ने तूफानी शतक से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में बना डाले कई अनोखे (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़कर इतिहास दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 23 साल के रचिन ने अपने वनडे करियर औऱ इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाया था। रचिन ने 89 गेंदों में 9 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

सचिन की लिस्ट में हुए शामिल

Trending


रचिन वर्ल्ड कप में 24 साल से कम की उम्र में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था।  

संगाकारा औऱ रूट की बराबरी

वनडे वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रचिन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा कुमार संगाकारा ने 2015, शाकिब अल हसन ने 2019 और जो रूट ने 2019 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक जड़े थे। 3 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, 2019 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। 

ऐसा करने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी

एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले रचिन चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले ग्लेन टर्नर (1975), मार्टिन गुप्टिल (2015) और केन विलियमसन (2019) ने यह मुकाम हासिल किया था।

400 रन बनाने वाले दूसरे सबसे छोटे खिलाड़ी 

Also Read: Live Score

रचिन वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में 400 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 23 साल 344 दिन में यह कारनामा किया है। 22 साल 313 दिन के साथ सचिन तेंगुलकर पहले स्थान पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement