रचिन रविंद्र भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार फॉर्म में रहे हैं और अगर ये कहा जाए कि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। इस ऑलराउंडर ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा दिए हैं और लगातार सुर्खियां बटोरी हैं।
इस दौरान उनका नाम भी चर्चा का केंद्र रहा क्योंकि उन्होंने खुद बताया था कि कैसे उनका नाम भारत के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नामों को मिलाकर रखा गया। हालांकि, रविंद्र के पिता ने इस बात को गलत बताया है और कहा है कि उन्होंने रचिन रविंद्र का नाम सचिन और द्रविड़ के नाम पर नहीं रखा था बल्किन उन्हें इस बात का पता कई सालों बाद चला।
रविंद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति ने द प्रिंट को बताया, "जब रचिन का जन्म हुआ, तो मेरी पत्नी ने नाम सुझाया और हमने इस पर चर्चा करने में ज्यादा समय नहीं बिताया। नाम अच्छा लग रहा था, उच्चारण करना आसान था और छोटा था, इसलिए हमने इसके साथ जाने का फैसला किया। कुछ साल बाद ही हमें एहसास हुआ कि ये नाम राहुल और सचिन के नामों का मिश्रण था। उनका नाम हमारे बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने के इरादे से नहीं रखा गया था।''