ENG vs NZ 1st Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 282 रन बनाए और कीवी टीम को 283 रनों का लक्ष्य दिया। जब इंग्लैंड ने पहली पारी में ये स्कोर बनाया तो उन्हें लगा होगा कि ये एक फाइटिंग टोटल होगा लेकिन कीवी टीम ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया।
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए ऐसी अटूट साझेदारी की जो इंग्लैंड को अपने साथ उड़ाकर ले गई। रचिन रविंद्र को देखकर तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे बड़े गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
रविंद्र ने खासतौर से मार्क वुड की काफी पिटाई की। वुड जितनी रफ्तार से गेंद डाल रहे थे रविंद्र उतना ही तेज़ बल्ला घुमा रहे थे। इस दौरान वुड ने सातवें ओवर में बाउंसर भी ट्राई किया लेकिन रविंद्र ने खड़े-खड़े उस पर भी पुल शॉट मारकर छक्का लगा दिया। रविंद्र के इस छक्के को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर रफ्तार का कोई असर नहीं पड़ता और शॉट्स खेलने के लिए उनके पास काफी समय है। रविंद्र का ये छक्का आप नीचे देख सकते हैं।