Advertisement

WATCH: 23 साल के रचिन ने निकाली मार्क वुड की हेकड़ी, पुल शॉट खेलकर मारा जबरदस्त छक्का

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज़तर्रार अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम के लिए जीत की नींव भी रखी।

Advertisement
WATCH: 23 साल के रचिन ने निकाली मार्क वुड की हेकड़ी, पुल शॉट खेलकर मारा जबरदस्त छक्का
WATCH: 23 साल के रचिन ने निकाली मार्क वुड की हेकड़ी, पुल शॉट खेलकर मारा जबरदस्त छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 05, 2023 • 07:56 PM

ENG vs NZ 1st Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 282 रन बनाए और कीवी टीम को 283 रनों का लक्ष्य दिया। जब इंग्लैंड ने पहली पारी में ये स्कोर बनाया तो उन्हें लगा होगा कि ये एक फाइटिंग टोटल होगा लेकिन कीवी टीम ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 05, 2023 • 07:56 PM

न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए ऐसी अटूट साझेदारी की जो इंग्लैंड को अपने साथ उड़ाकर ले गई। रचिन रविंद्र को देखकर तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे बड़े गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

Trending

रविंद्र ने खासतौर से मार्क वुड की काफी पिटाई की। वुड जितनी रफ्तार से गेंद डाल रहे थे रविंद्र उतना ही तेज़ बल्ला घुमा रहे थे। इस दौरान वुड ने सातवें ओवर में बाउंसर भी ट्राई किया लेकिन रविंद्र ने खड़े-खड़े उस पर भी पुल शॉट मारकर छक्का लगा दिया। रविंद्र के इस छक्के को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर रफ्तार का कोई असर नहीं पड़ता और शॉट्स खेलने के लिए उनके पास काफी समय है। रविंद्र का ये छक्का आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी। ताजा समाचार लिखे जाने तक कॉनवे अपना शतक पूरा कर चुके थे जबकि रचिन रविंद्र 90s में पहुंच चुके थे। इन दोनों ने चेज़ को इतना आसान बना दिया कि इंग्लैंड की टीम अगर 400 भी बनाती तो शायद कीवी टीम वो स्कोर भी चेज़ कर जाती।

Advertisement

Advertisement