Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: औंधे मुंह पिच पर गिरे और गंवाया विकेट, अश्विन के सामने नहीं चली रचिन रवींद्र की दादागिरी

रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से ये दिखा दिया कि वो क्यों टेस्ट क्रिकेट के इतने महान गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने रचिन रवींद्र को अपने जाल में फंसाकर भारतीय टीम को मैच में काफी आगे कर दिया।

Advertisement
VIDEO: औंधे मुंह पिच पर गिरे और गंवाया विकेट, अश्विन के सामने नहीं चली रचिन रवींद्र की दादागिरी
VIDEO: औंधे मुंह पिच पर गिरे और गंवाया विकेट, अश्विन के सामने नहीं चली रचिन रवींद्र की दादागिरी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 02, 2024 • 04:33 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपने आक्रामक अंदाज से कीवी टीम को दूसरी पारी में भी बैकफुट पर धकेल दिया। इसकी शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने की और बाद में रविचंद्रन अश्विन ने भी रचिन रवींद्र को आउट करके भारतीय टीम को मैच में आगे कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 02, 2024 • 04:33 PM

रवींद्र इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में जब उनकी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वो एक लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक गए। अश्विन कीवी पारी का 14वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वो अश्विन को चौका भी मार चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन को छक्का मारने की कोशिश की और यहीं वो गलती कर बैठे।

Trending

अश्विन को हवाई शॉट मारने के चक्कर में वो क्रीज़ से इतना दूर चले गए कि वापस आने का कोई मौका ही नहीं था। इस दौरान वो क्रीज़ में वापस आने की कोशिश में गिर भी पड़े लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की और एक आसान सी स्टंप करके भारत को एक बड़ा विकेट दिला दिया। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 263 रन बनाकर ऑल आउट हुई और इस तरह टीम इंडिया ने पहली इनिंग के बाद न्यूजीलैंड पर कुल 28 रनों की बढ़त बना ली। मेजबानों के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 146 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 59 बॉल पर 60 रन जोड़े। वहीं वाशिंगटन सुंदर (38*) और यशस्वी जायसवाल (30) ने कुछ अहम रन बनाकर टीम इंडिया के लिए योगदान किया।

Advertisement

Advertisement