भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपने आक्रामक अंदाज से कीवी टीम को दूसरी पारी में भी बैकफुट पर धकेल दिया। इसकी शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने की और बाद में रविचंद्रन अश्विन ने भी रचिन रवींद्र को आउट करके भारतीय टीम को मैच में आगे कर दिया।
रवींद्र इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में जब उनकी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वो एक लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक गए। अश्विन कीवी पारी का 14वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वो अश्विन को चौका भी मार चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन को छक्का मारने की कोशिश की और यहीं वो गलती कर बैठे।
अश्विन को हवाई शॉट मारने के चक्कर में वो क्रीज़ से इतना दूर चले गए कि वापस आने का कोई मौका ही नहीं था। इस दौरान वो क्रीज़ में वापस आने की कोशिश में गिर भी पड़े लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की और एक आसान सी स्टंप करके भारत को एक बड़ा विकेट दिला दिया। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Rachin Ravindra falls for Ashwin's bait
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2024
Watch #TeamIndia's spinners apply the squeeze on Day 2 of the 3rd #INDvNZ Test, LIVE on #JioCinema, #Sports18 and #ColorsCineplex #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/gHBs67iy2o