Advertisement

WATCH: रचिन रविंद्र ने लिया हैरी ब्रूक से बदला, 3 गेंदों में 14 रन देने के बाद कर दिया आउट

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में हैरी ब्रूक्र और रचिन रविंद्र के बीच मज़ेदार मुकाबला देखने को मिला। रविंद्र की तीन गेंदों मेंं 14 रन बनाने के बाद ब्रूक अपना विकेट फेंक गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 05, 2023 • 16:03 PM
WATCH: रचिन रविंद्र ने लिया हैरी ब्रूक से बदला, 3 गेंदों में 14 रन देने के बाद कर दिया आउट
WATCH: रचिन रविंद्र ने लिया हैरी ब्रूक से बदला, 3 गेंदों में 14 रन देने के बाद कर दिया आउट (Image Source: Google)
Advertisement

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ हो चुका है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और मज़े की बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच ही पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। ऐसे में फैंस को उस फाइनल जितना रोमांच ही इस मैच में दिख सकता है।

इस मैच की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने छक्का मारकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़ किया। वहीं, बाद में हैरी ब्रूक ने 23 साल के रचिन रविंद्र के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके कीवी खेमे में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, आखिरी बाजी रविंद्र ने ही मारी। इन दोनों के बीच ये मज़ेदार मुकाबला इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला।

Trending


इस ओवर की पहली दो गेंदों में सिर्फ एक रन आया था लेकिन अगली तीन गेंदों में ब्रूक ने रविंद्र को रिमांड पर ले लिया। उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर दो चौके लगाए और ओवर की पांचवीं गेंद पर एक लंबा छक्का लगाकर रविंद्र पर दबाव बना दिया। इस तरह इस ओवर में 15 रन आ चुके थे और सारा दबाव युवा रचिन रविंद्र पर था। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद भी रविंद्र ने वैसे ही डाली जिस पर उन्हें छक्का लगा था लेकिन इस बार वो लक्की रहे और ब्रूक गेंद को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा पाए और डेवोन कॉनवे ने आसान सा कैच पकड़कर ब्रूक की पारी पर ब्रेक लगा दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आउट होने से पहले ब्रूक अच्छे टच में नजर आए और 16 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगर इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है। 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।


Cricket Scorecard

Advertisement