अजिंक्य रहाणे और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
दुबई, 25 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली। रहाणे जहां दो स्थान ऊपर उठते हुए
दुबई, 25 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली। रहाणे जहां दो स्थान ऊपर उठते हुए 20वें पायदान पर पहुंच गए, वहीं मिश्रा ने सात स्थान की छलांग लगाई और 39वां स्थान हासिल किया।
पी. सारा ओवल स्टेडियम में सोमवार को संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 126 रन बनाए, वहीं मिश्रा ने मैच में 72 रन देकर सात विकेट चटकाए। भारत दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 278 रनों से हराने में सफल रहा और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली।
इसी टेस्ट में पहली पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 30 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और 87वें पायदान पर पहुंच गए, वहीं विकेटकीपर/बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 15 पायदान उठते हुए 100वें स्थान पर कब्जा जमाया।
मैच में सात विकेट चटकाने वाले एक अन्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रंगना हेराथ को पीछे छोड़ते हुए आठ स्थान की छलांग लगाई। अश्विन अब सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर से ही पीछे रह गए हैं।
आईसीसी टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की वरीयता सूची में भी अश्विन ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दोनों देशों के बीच अब शुक्रवार से तीसरा निर्णायक मैच खेला जाएगा।
(आईएएनएस)
Trending