कोच संजय बांगर ने जमकर की अंजिक्या रहाणे की तारीफ
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन खेली गई युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन खेली गई युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ की। रहाणे के नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 231 रन बना चुकी है।
रहाणे अब तक इस श्रृंखला में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन गुरुवार को वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे। उन्होंने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में अब तक नौ चौके लगाए हैं और दो छक्के भी जड़े।
Trending
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बांगर ने कहा, "श्रृंखला में इससे पहले वह जल्दबाजी में शॉट खेलने के प्रयास में छोटे स्कोर पर आउट होते रहे। लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी रणनीति बदली और विकेट पर अधिक से अधिक समय बिताने का लक्ष्य लेकर उतरे। लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट में खेलने का यही सही तरीका है।"
बांगर ने कहा, "गेंदबाजों के समझने और विकेट की गति को भांपने के लिए कुछ समय की दरकार होती है। रहाणे की पारी इसका आदर्श उदाहरण है कि कैसे खेलना चाहिए। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में कम स्कोर करने के बाद रहाणे ने यहां जिस तरह वापसी की है उससे उनकी मानसिक मजबूती का पता चलता है।"
एजेंसी