पर्थ में रहाणे की अंधाधुन बल्लेबाजी, ऐसी बल्लेबाजी देख फैन्स हुए गद्गद
15 दिसंबर। एक तरफ जहां विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली है तो वहीं दूसरी ओर रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी कर फैन्स
15 दिसंबर। एक तरफ जहां विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली है तो वहीं दूसरी ओर रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया।
रहाणे जैसे ही बल्लेबाजी करने मैदान पर आए वैसे ही अंधाधुन बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। ये खबर लिखे जाने तक अबतक रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है।
Trending
आपको बता दें कि रहाणे ने केवल 92 गेंद पर 50 रन बना लिए हैं जिसमें 6 चौके और1छक्का शामिल है। रहाणे जिस अंदाज में कंगारू गेंदबाजों की धुनाई की है उससे भारतीय टीम पर से दबाव काफी हद तक हट चुका है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रहाणे ने अर्धशतक जमाया था तो वहीं पर्थ में भी अर्धशतक के करीब रहाणे पहुंच चुके हैं।
Rahane's batting today. pic.twitter.com/EtQ1nps7VY
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) December 15, 2018
Rahane is fabulous backfoot player exactly what india need here.
— Akki (@CrickPotato1) December 15, 2018
Approach is perfect because runs are gold.#INDvAUS
Rahane reminding everyone that the IPL auction is 3 days away.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) December 15, 2018
At the start of his innings:
— The Field (@thefield_in) December 15, 2018
Rahane 23(22)
Now:
Rahane 38 (72)
Australia are keeping this as tight as possible. An engrossing battle. Ind 140/3 #AUSvIND