अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली। गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे और वनडे में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके। आउट होने के बाद गुरबाज बहुत गुस्से में दिखे।
पारी के 19वें ओवर में 122 रन के कुल स्कोर रहमात शाह के रूप में झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी। पहली गेंद शाहिदी ने ऑन साइड की तरफ शॉट खेला औऱ रन के लिए दौड़ पड़े। रन काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन गुरबाज भी दौड़ पड़े और सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर आए डेविड विली ने फुर्ती दिखाई और मिड विकेट से दौड़ लगाकर गेंद पकड़ी और तेजी से विकेटकीपर जोस बटलर की तरफ थ्रो कर दिया। बटलर ने तुरंत गेंद पकड़कर स्टंप्स उड़ा दी और गुरबाज क्रीज से बाहर ही रह गए।
ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए गुरबाज बहुत गुस्से में दिखे और उन्होंने कुर्सी पर अपना बल्ला भी मारा।