AFG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रहमत और राशिद चमके, अफगानिस्तान ने 6 विकेट से हासिल की जीत
रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (7/137) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर दो मैचों की
जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स 309 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डोनाल्ड त्रिपानो ने 258 गेंदों पर 16 चौकों के सहारे 95 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मुसीबत से उबारा और अफगानिस्तान को पारी से जीतने नहीं दिया। हालांकि ये अपनी टीम को हार के मुंह से नहीं निकाल पाए।
Trending
जिम्बाब्वे की पारी में विलियम्स और त्रिपानो के अलावा केविन कासुजा ने 30 और सिकंदर राजा ने 22 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद के अलावा सैयद शिरजाद, अमीर हम्जा और जावेद अहमदी ने एक-एक विकेट लिया।
अफगानिस्तान की दूसरी पारी में इब्राहिम जादरान ने 29 रन बनाए, जबकि हशमातुल्लाह शाहिदी छह और नासीर जमाल चार रन बनाकर नाबाद रहे।
इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन अफगानिस्तान ने यह मैच जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से इसी मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।