IND vs ENG: धवन-अक्षर की टीम इंडिया के प्लेइंग XI से छुट्टी,दूसरे टी-20 में मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
भारत के कप्तान विराट कोहली ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा...
भारत के कप्तान विराट कोहली ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। टी20 सीरीज से पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है।
Trending
भारत ने इस मैच में शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और अक्षर पटेल की जगह मध्य क्रम के बल्लेबाज सूयकुमार यादव को अंतिम एकादश में मौका दिया है।
इशान और सूर्यकुमार दोनों इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस मैच से भी आराम दिया गया है।
इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया है।
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। उसने इसी मैदान पर 12 मार्च को भारत को 8 विकेट से हराया था।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टॉम कुरैन।
भारत: केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।
BIG DAY for @surya_14kumar & @ishankishan51 who are all set for their T20I debuts
— BCCI (@BCCI) March 14, 2021
What a moment for these two #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/cFVVxDgvIO