समित द्रविड़ ()
10 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। महान राहुल द्रविड़ ने अपनी करियर में वो मुकाम हासिल किया जिसे पाना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगी। लेकिन राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपना ऐसा जौहर दिखा रहे हैं जिससे सभी को यकिन हो रहा है कि आने वाले समय में समित द्रविड़ भी भारत के भविष्य के क्रिकेटर बन जाएगें।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
समित द्रविड़ ने कर्नाटक क्रिकेट संघ के अंडर-14 टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रन ठोक डाले हैं। माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित द्रविड़ ने शतक ठोरा और टीम को 412 रनों से जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई।