टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में बने हुए हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2022 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है ऐसे में अगर RR की टीम खिताब जीतती है तो फिर ये संजू के करियर में एक बड़ी उपल्बधि की तरह गिनी जाएगी। संजू सैमसन मैदान के अंदर जितना शांत नजर आते हैं मैदान के बाहर उनका व्यवहार ठीक इसके उल्ट है। संजू सैमसन को मस्ती-मजाक करना बेहद पसंद है और उनके साथ खिलाड़ियों को कई बार संजू सैमसन की इस आदत के बारे में जिक्र करते हुए देखा जा चुका है।
संजू सैमसन के क्रिकेट में राहुल द्रविड़ी की झलक साफ नजर आती है। संजू सैमसन ने बीते दिनों इंटरव्यू में कहा भी था कि वो राहुल द्रविड़ से सीखने की कोशिश करते हैं। संजू ने ये तक कहा था कि राहुल द्रविड़ बातचीत के दौरान उनसे जो कुछ भी कहते हैं वो उसे अपनी डायरी में नोट कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ भी संजू सैमसन को काफी पसंद करते रहे हैं।


