Happy Birthday The Wall: राहुल द्रविड़ के वो रिकॉर्ड, जिनके करीब सचिन और विराट भी नहीं पहुंच पाए (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी, 2024 के दिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भी खेलने जा रही है ऐसे में रोहित शर्मा की टीम अपने कोच को उनके इस खास दिन पर जीत का तोहफा देना चाहेगी।
'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिन्हें आज भी कोई क्रिकेटर तोड़ नहीं पाया है। तो चलिए आज उनके इस खास दिन पर हम आपको उनकी उन्हीं उपलब्धियों के बारे में बताते हैं जिनके आसपास सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली भी नहीं पहुंच पाए हैं।
राहुल द्रविड़ के वो रिकॉर्ड्स जो शायद ही कभी टूट पाएं