टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को क्रिकेट छोड़े लंबा वक्त गुजर गया है लेकिन, अभी भी उनकी फैन फॉलोइंग में तिनके भर का भी फर्क नहीं आया है। फैंस राहुल द्रविड़ की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं।
इस बीच राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ का स्वैग नजर आ रहा है। राहुल द्रविड़ स्टाइल से कहते हैं, ' मुझसे कहा गया था कि BITS में दाखिले के लिए गणित और भौतिक विज्ञान में कम से कम 75 प्रतिशत नंबर आना चाहिए। शुक्र है कि ये मापदंड चीफगेस्ट सिलेक्ट करने के लिए नहीं है।'
बता दें कि राहुल द्रविड़ इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हों। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ टी-20 विश्वकप के बाद जब रवि शास्त्री अपने पद से इस्तीफा देंगे तब टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने कोच बनने के लिए हामी भी भर दी है।