इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण- द्रविड़
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे को चुनौतीपूर्ण करार दिया।
नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे को चुनौतीपूर्ण करार दिया। लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगर गेंदबाज तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो टीम इंडिया मेजबान टीम को चुनौती दे पाएगी। ‘जिलेट’ द्वारा आज यहां आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होने वाली है। अगर भारत के कुछ गेंदबाज श्रृंखला के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे लगता है कि यह श्रृंखला शानदार रहेगी।
भारत को 1959 के बाद पहली बार पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है और द्रविड़ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के पिछले दो विदेशी दौरों पर दर्शाया है कि उसके पास अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पांच टेस्ट की श्रृंखला कभी आसान नहीं होती लेकिन मेरा मानना है कि भारत की टीम काफी अच्छी है।
Trending
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में पिछली दो श्रृंखलाओं में मैंने देखा कि दोनों श्रृंखलाओं में वह टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंचे । यह जोहानीसबर्ग में हो या फिर न्यूजीलैंड में । उनके पास मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए ।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप