महान राहुल द्रविड़ ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेने से किया इनकार, कारण जानकर आप गर्व महसूस करेगें
जनवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर यूनिवर्सिटी की उपाधि लेने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि द्रविड़ को यूनिवर्सिटी के 52वें दीक्षांत समारोह
जनवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर यूनिवर्सिटी की उपाधि लेने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि द्रविड़ को यूनिवर्सिटी के 52वें दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को इस उपाधि से सम्मानित किए जाने की बात थी। द्रविड़ चाहते हैं कि खेल जगत में स्वंय अनुसंधान कर उन्हें यह डिग्री हांसिल हो। साल 2019 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर युवराज और धोनी की उम्मीद टूट सकती है
वहीं बेंगलोर यूनिवर्सिटी के कुलपति ‘बी थिमे गौड़ा’ ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने मानक उपाधि के लिए उन्हें चुने जाने पर बेंगलोर विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करते हुए यह संदेश दिया कि उह मानद उपाधि लेने के बजाय खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करने में किसी तरह का शिक्षण कार्य पूरा करके डॉक्टरेट की डिग्री हांसिल करेंगे।
Trending
डेविड वॉर्नर का एक और बड़ा कारनामा, वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके आपको बता दे कि द्रविड़ ने 2014 में गुलबर्गा विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लिया था. तब उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए 12 लोगों में चुना गया था.