भारत के टी-20 वर्ल्ड से बाहर होने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया गया आराम,न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 18 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर समाप्त होने के बाद नियमित कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है।
पीटीआई की खबर के अनुसार हृषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले न्यूजीलैंड और बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का रोल निभाएंगे।
एनसीए प्रमुख लक्ष्मण इस साल आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे के अलावा पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में हेड कोच की भूमिका निभाई थी।