Advertisement

राहुल द्रविड़ ने 'ऑस्ट्रेलियाई दिमाग' चुरा लिया है, ग्रेग चैपल ने 'द वॉल' के बारे में की हैरतअंगेज टिप्पणी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने पिछले कुछ सालों में भारत के युवा क्रिकेटरों को निखारने का काम किया है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के तौर पर उन्होंने अभी तक

Advertisement
Rahul Dravid has picked 'Australian brains' and replicated it in India to nurture young players, Say
Rahul Dravid has picked 'Australian brains' and replicated it in India to nurture young players, Say (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 13, 2021 • 06:16 PM

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने पिछले कुछ सालों में भारत के युवा क्रिकेटरों को निखारने का काम किया है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के तौर पर उन्होंने अभी तक जिस तरह का काम किया है वो बेहद सराहनीय है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 13, 2021 • 06:16 PM

शुभमन गिल से लेकर पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत से लेकर आवेश खान और ईशान किशन तक कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने द्रविड़ की सीख से ही क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम किया है।

Trending

इस बीच 2005 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राहुल ने "ऑस्ट्रेलियाई दिमाग" को अपना लिया है जिसकी मदद से वो भारत में युवा क्रिकेटरों को एक बेहतरीन दिशा दे रहे हैं। बता दें कि जब चैपल टीम के कोच बने तब उसके कुछ महीने बाद ही राहुल द्रविड को भारतीय टीम की कमान मिल गई थी। तब सौरव गांगुली के साथ विवाद के कारण चैपल काफी सुर्खियों में रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट के लिए इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा," भारतीय टीम ने अपने आप को बेहद मजबूत बना दिया है क्योंकि राहुल द्रविड़ ने हमारे दिमाग को ले लिया है और जैसा हम यहां करते थे वो भारत में उसी चीज को एक बड़ी जनसंख्या के साथ कर रहे हैं।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा है कि पहले वो युवा क्रिकेटरों को निखारने के लिए जाने जाते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में इस चीज में एक बड़ा बदलाव आया है।

इसके अलावा पूर्व कोच ने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के ऊपर गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत के बारें में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीम के कई मुख्य खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं थे लेकिन युवा टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को उन्हीं के घर पर धारासाई कर दिया। 

Advertisement

Advertisement