Rahul Dravid (© IANS)
नई दिल्ली, 28 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 11 जून को होने वाली जूनियर चयन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष न्यौता भेजा गया है।
आईएएनएस के पास मौजूद खबर के मुताबिक, चेयरमैन आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे, राकेश पारिख, देबाशीष मोहंती और अमित शर्मा की जूनियर चयन समिति इंग्लैंड दौरे पर होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें भी हिस्सा लेंगी।
यह पहली बार होगा जब बीसीसीआई चयन समिति की बैठक में कोच को आधिकारिक तौर पर बुलाया जाएगा। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक भारत में कोच और कप्तान का टीम चयन में कोई हाथ नहीं होता है।