Advertisement

राहुल द्रविड़ को भारतीय अंडर-19 टीम के चयन के लिए मिला न्यौता,इंग्लैंड दौरे पर ट्राई सीरीज खेलेगी टीम

नई दिल्ली, 28 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 11 जून को होने वाली जूनियर चयन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष न्यौता भेजा गया है। आईएएनएस के पास मौजूद खबर के मुताबिक,

Advertisement
Rahul Dravid
Rahul Dravid (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2019 • 10:00 AM

नई दिल्ली, 28 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 11 जून को होने वाली जूनियर चयन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष न्यौता भेजा गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2019 • 10:00 AM

आईएएनएस के पास मौजूद खबर के मुताबिक, चेयरमैन आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे, राकेश पारिख, देबाशीष मोहंती और अमित शर्मा की जूनियर चयन समिति इंग्लैंड दौरे पर होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें भी हिस्सा लेंगी।

Trending

यह पहली बार होगा जब बीसीसीआई चयन समिति की बैठक में कोच को आधिकारिक तौर पर बुलाया जाएगा। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक भारत में कोच और कप्तान का टीम चयन में कोई हाथ नहीं होता है। 

विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह चयन में दखल नहीं देते हैं। 

उन्होंने कहा था, "आप कप्तान से बात कर सकते हैं लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं चयन में दखल नहीं देता हूं। इसमें शामिल होने का क्या मतलब जब आपका वोट नहीं है। चयनकर्ताओं के पास करने के लिए काम है और उन्होंने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर है।"

Advertisement

Advertisement