Advertisement
Advertisement
Advertisement

महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ बने एनसीए के हेड,बीसीसीआई ने दी जानकारी 

मुंबई, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में इंडिया-ए तथा अंडर-19 इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। भारतीय...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 08, 2019 • 22:50 PM
 Rahul Dravid
Rahul Dravid (Twitter)
Advertisement

मुंबई, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में इंडिया-ए तथा अंडर-19 इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बीसीसीआई ने द्रविड़ को बेंगलुरू स्थिति एनसीए का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। द्रविड़ एनसीए में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे।"

Trending


बयान के मुताबिक, "द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए तथा अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे।"

द्रविड़ के एनसीए में आने के अनुमान काफी समय से लग रहे थे जिस पर अब बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है।

संन्यास लेने के बाद से ही द्रविड़ देश के युवा क्रिकेटरों को तराशने में लगे हैं। वह 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। 2018 में वह टीम को खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे। 

उनके मार्गदर्शन में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement