rahul dravid (Google Search)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंद खेली है। 141 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30,000 से ज्यादा गेंद खेली हैं। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 13288 रन बनाए। उनका हाइस्कोर 270 रन था। इतने मैचों में उन्होंने 36 शतक, 5 दोहरे शतक और 63 अर्धशतक लगाए।
#DidYouKnow Rahul Dravid is the only cricketer till date to have faced more than 30,000 (31,258) deliveries in Test cricket pic.twitter.com/HDO1uJLi3z
— BCCI (@BCCI) November 17, 2018