Rahul Dravid Pays Rs 35,000 To Green Park Stadiums Groundsmen For Preparing Sporting Pitch (Image Source: BCCI)
टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने व्यक्तिगत रूप से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ को बेहतरीन पिच तैयार करने के लिए 35000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। शिव कुमार की अगुआई वाले ग्राउंडस्टाफ ने अच्छी पिच तैयार की, जिसमें पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ था।
बता दें बतौर टीम इंडिया के हेड कोच यह द्रविड़ का पहला टेस्ट मैच था।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, "हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं,राहुल द्रविड़ ने हमारे ग्राउंड्समैन को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिए हैं।”
Rahul Dravid
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 29, 2021
.
.#Cricket #INDvNZ #RahulDravid #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/H5KTYbt4DJ