Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल द्रविड़ ने जीता दिल,मैच ड्रॉ होने के बाद इस वजह से ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ को दिए 35,000 रुपये

टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने व्यक्तिगत रूप से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ को बेहतरीन पिच तैयार करने के लिए 35000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। शिव कुमार की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2021 • 19:51 PM
 Rahul Dravid Pays Rs 35,000 To Green Park Stadiums Groundsmen For Preparing Sporting Pitch
Rahul Dravid Pays Rs 35,000 To Green Park Stadiums Groundsmen For Preparing Sporting Pitch (Image Source: BCCI)
Advertisement

टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने व्यक्तिगत रूप से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ को बेहतरीन पिच तैयार करने के लिए 35000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। शिव कुमार की अगुआई वाले ग्राउंडस्टाफ ने अच्छी पिच तैयार की, जिसमें पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ था।

बता दें बतौर टीम इंडिया के हेड कोच यह द्रविड़ का पहला टेस्ट मैच था। 

Trending


उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, "हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं,राहुल द्रविड़ ने हमारे ग्राउंड्समैन को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिए हैं।”

बता दें कि भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ खत्म हुआ। रचिन रविंद्र औऱ ऐजाज पटेल ने मिलकर मैच की आखिरी 52 गेंद खेली और न्यूजीलैंड की हार को टाल दिया। 2017 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

यहां कि पिच पर शानदार खेल देखने को मिला। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाजों ने औ भारत के लिए स्पिनर्स ने विकेट झटके। जो यह बताता है कि यह पिच सभी के लिए मददगार रही। 


Cricket Scorecard

Advertisement