Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए सबसे ज्यादा रन आउट, नंबर 1 पर भारतीय क्रिकेटर

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जो रन आउट होने में माहिर थे। रन आउट से बचने के लिए, विकेट के बीच धोनी और विराट कोहली जैसी फुर्ती की जरूरत होती है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 05, 2022 • 12:06 PM
Cricket Image for Rahul Dravid Ricky Ponting Mahela Jayawardene run out most in International cricke
Cricket Image for Rahul Dravid Ricky Ponting Mahela Jayawardene run out most in International cricke (Mahela Jayawardene (Image Source: Google))
Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट होने के तमाम तरीके हैं लेकिन इन सबमें रन आउट को सबसे खराब माना जाता है। कई बार खिलाड़ी अपनी लापरवाही के कारण रन आउट होते हैं तो कई बार सामने वाले की गलती से। इस आर्टिकल में शामिल है 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम जो अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान सबसे ज्यादा बार रनआउट हुए।

इंजमाम उल हक: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का नाम इस लिस्ट में देखकर बहुतों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, लेकिन इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर उनका नाम देखकर लोग आश्चर्यचकित जरूर होंगे। विकेटों के बीच इंजमाम उल हक काफी धीमे थे। इंजमाम उल हक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 46 बार रन आउट हुए हैं।

Trending


रिकी पोंटिंग: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है। रिकी पोंटिंग विकेटों के बीच तेजी से दौड़ते हैं और शानदार फील्डर भी थे। पोंटिंग का नाम यहां उनके लंबे करियर और उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या के कारण है। रिकी पोंटिंग कुल 47 बार रन आउट हुए हैं।

मारवन अटापट्टू: श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान मारवन अटापट्टू का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। मारवन अटापट्टू टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह कुल 48 बार रन आउट हो चुके हैं।

महेला जयवर्धने: इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का है। विकेटों के बीच दौड़ने में महेला जयवर्धने ठीक-ठाक खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन, कई मौकों पर महेला जयवर्धने को सामने वाले खिलाड़ी की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा है। महेला जयवर्धने कुल 51 बार रन आउट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट 

राहुल द्रविड़: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में टॉप पर हैं। राहुल द्रविड़ ऐसी दीवार थे जिसपर सेंध लगाना विपक्षी टीम के लिए नाको चने चबाने जैसा होता था। राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 53 बार रन आउट हो चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement