Cricket Image for Rahul Dravid Ricky Ponting Mahela Jayawardene run out most in International cricke (Mahela Jayawardene (Image Source: Google))
इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट होने के तमाम तरीके हैं लेकिन इन सबमें रन आउट को सबसे खराब माना जाता है। कई बार खिलाड़ी अपनी लापरवाही के कारण रन आउट होते हैं तो कई बार सामने वाले की गलती से। इस आर्टिकल में शामिल है 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम जो अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान सबसे ज्यादा बार रनआउट हुए।
इंजमाम उल हक: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का नाम इस लिस्ट में देखकर बहुतों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, लेकिन इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर उनका नाम देखकर लोग आश्चर्यचकित जरूर होंगे। विकेटों के बीच इंजमाम उल हक काफी धीमे थे। इंजमाम उल हक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 46 बार रन आउट हुए हैं।



