Advertisement

अश्विन द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर मिस्टर जेंटलमैन द्रविड़ का आया ऐसा बयान

27 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने 25 मार्च को आईपीएल में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर हर किसी को चौंका दिया था। अश्विन

Advertisement
अश्विन द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर मिस्टर जेंटलमैन द्रविड़ का आया ऐसा बयान Images
अश्विन द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर मिस्टर जेंटलमैन द्रविड़ का आया ऐसा बयान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 27, 2019 • 03:30 PM

27 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने 25 मार्च को आईपीएल में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर हर किसी को चौंका दिया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 27, 2019 • 03:30 PM

अश्विन द्वारा इस तरह से जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करने के बाद चौतरफा आलोचना हुई किसी ने इसे सही बताया तो वहीं किसी ने इसे गेम स्पिरिट के खिलाफ बताया।

Trending

ऐसे में अब इस मुद्दे पर मिस्टर जेंटलमैन के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इस बारे में बात की और कहा कि मांकड़ रन आउट करना नियम के अनुसार है। ऐसे में अश्विन ने जो किया वो सही किया और ना ही क्रिकेट के खिलाफ किया है।

राहुल द्रविड़ ने माना कि मांकड़ रन आउट करना पर्सनल च्वाइस है। यदि मुझे ऐसा करना होता तो मैं एक दफा वार्निंग जरूर देता।

लेकिन यहां पर अश्विन को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। क्योंकि उन्होंने जो भी किया क्रिकेट के नियम के अनुसार किया है। इसके साथ - साथ द्रविड़ ने आगे ये भी कहा कि इस एक्ट को खेल भावना के तहत नहीं तौलना चाहिए।

राहुल द्रविड़ ने इस मुद्दे को बढ़ावा देने और खेल भावना से जोड़ने वालों पर कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि इसे जानबूझकर बड़ा बनाया गया जो बिल्कुल गलत है।

Advertisement

Advertisement