अश्विन द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर मिस्टर जेंटलमैन द्रविड़ का आया ऐसा बयान Images (Twitter)
27 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने 25 मार्च को आईपीएल में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर हर किसी को चौंका दिया था।
अश्विन द्वारा इस तरह से जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करने के बाद चौतरफा आलोचना हुई किसी ने इसे सही बताया तो वहीं किसी ने इसे गेम स्पिरिट के खिलाफ बताया।
ऐसे में अब इस मुद्दे पर मिस्टर जेंटलमैन के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इस बारे में बात की और कहा कि मांकड़ रन आउट करना नियम के अनुसार है। ऐसे में अश्विन ने जो किया वो सही किया और ना ही क्रिकेट के खिलाफ किया है।