WATCH: राहुल द्रविड़ के बेटे ने दिला दी पापा की याद, खेला स्टाइलिश कट शॉट
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अपने पापा के स्टाइल में कट शॉट खेला है।
इस समय लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब भारत के दौरे पर आया हुआ है जहां वो कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के खिलाफ चौथा मैच खेल रहे हैं। इस मैच में कर्नाटक के लिए खेल रहे समित द्रविड़ ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को उनके पापा राहुल द्रविड़ की याद आ गई। उनके द्वारा खेले गए इस कट शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
लंकाशायर के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 63.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 263 रन बना चुकी है। समरन रवि अपने शतक के बेहद करीब हैं और वो 98 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ राज भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बना चुके हैं। इससे पहले समित अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 25 रन बनाकर आउट हो गए।
Trending
Trademark Dravid cut!
— FanCode (@FanCode) March 19, 2024
Courtesy: Samit Dravid
.
.#FanCode pic.twitter.com/HC97Hpou44
समित ने अपनी 45 गेंदों की इस पारी में दो चौके लगाए जिसमें से एक कट शॉट के जरिए आया और उनके इस कट शॉट में राहुल द्रविड़ की झलक साफ देखी जा सकती है। द्रविड़ के बेटे का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और लोग कमेंट करके समित की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि समित भी अपने पापा की तरह महान खिलाड़ी बनेंगे।
Also Read: Live Score
हालांकि, फैंस को ये भी समझना होगा कि समित को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है क्योंकि जो काम राहुल द्रविड़ भारत के लिए कर गए वो करना इतना आसान नहीं होगा। द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले और हज़ारों रन बनाए। इस दौरान द्रविड़ ने भारत के लिए विकेटकीपिंग भी की और अब द्रविड़ एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं और उनका मकसद भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना होगा।