Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया धमाल, 98 रनों की पारी में खेले अपने पापा जैसे शॉट्स

राहुल द्रविड़ के बेटे समित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपने पापा की तरह खूबसूरत शॉट्स लगाते हुए दिख रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 21, 2023 • 13:02 PM
VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया धमाल, 98 रनों की पारी में खेले अपने पापा जैसे शॉट्स
VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया धमाल, 98 रनों की पारी में खेले अपने पापा जैसे शॉट्स (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तो अक्सर सुर्खियों से दूर रहते हैं लेकिन उनका बेटा समित जब भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करता है तो अपने बेटे के साथ-साथ वो भी सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि द्रविड़ के बेटे समित ने हाल ही में जम्मू में कूच बिहार ट्रॉफी (U19) मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए 159 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेलकर मेला लूट लिया।

समित ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाए और कुछ शॉट्स तो उन्होंने अपने पापा की तरह खेले। इन शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। समित की शानदार पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी के चलते ही कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच एक पारी और 130 रनों से जीत लिया।

Trending


जम्मू-कश्मीर ने कूच बिहार ट्रॉफी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 170 रन बनाए। कर्नाटक की पारी में, समित नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और कार्तिकेय केपी के साथ चौथे विकेट के लिए 233 रन जोड़े। केपी ने 175 गेंदों पर 163 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया। समित और कार्तिकेय की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 100 ओवर में 480/5 पर घोषित कर दी। जेएंडके कर्नाटक को फिर से बल्लेबाजी कराने में विफल रहा और पारी के अंतर से मुकाबला हार गया।

Also Read: Live Score

इससे पहले, द्रविड़ और पत्नी विजेता को मैसूर के एसडीएनआरडब्ल्यू ग्राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ अपने बेटे समित के कूच बिहार ट्रॉफी मैच में भाग लेते देखा गया था। द्रविड़ नेशनल ड्यूटी से छुट्टी पर थे और उन्होंने अपने बेटे को खेलते हुए देखने का अवसर लिया। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक के पिछले मैच में 27 और 28 रन बनाए थे। वहीं, अगर द्रविड़ की बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका में आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। भारत प्रोटियाज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा। दूसरा टेस्ट नए साल में 3-7 जनवरी के बीच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement