भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तो अक्सर सुर्खियों से दूर रहते हैं लेकिन उनका बेटा समित जब भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करता है तो अपने बेटे के साथ-साथ वो भी सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि द्रविड़ के बेटे समित ने हाल ही में जम्मू में कूच बिहार ट्रॉफी (U19) मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए 159 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेलकर मेला लूट लिया।
समित ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाए और कुछ शॉट्स तो उन्होंने अपने पापा की तरह खेले। इन शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। समित की शानदार पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी के चलते ही कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच एक पारी और 130 रनों से जीत लिया।
जम्मू-कश्मीर ने कूच बिहार ट्रॉफी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 170 रन बनाए। कर्नाटक की पारी में, समित नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और कार्तिकेय केपी के साथ चौथे विकेट के लिए 233 रन जोड़े। केपी ने 175 गेंदों पर 163 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया। समित और कार्तिकेय की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 100 ओवर में 480/5 पर घोषित कर दी। जेएंडके कर्नाटक को फिर से बल्लेबाजी कराने में विफल रहा और पारी के अंतर से मुकाबला हार गया।
Rahul Dravid’s Son Samit Dravid scored 98 off 159 balls with 13 fours & 1 six against J&K in U19 Cooch Behar Trophy (U19) at Jammu
— Indian Domestic Cricket Forum - IDCF (@IDCForum) December 21, 2023
: MCC Sports/64MohsinKamal#CricketTwitter #IPL2024pic.twitter.com/6sTAn6jbhQ