सोशल मीडिया पर फैंस को आई राहुल द्रविड़ की याद, पुजारा की धीमी बल्लेबाजी देखकर फूटा फैंस का गुस्सा
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म भी है। पुजारा जिन्होंने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर अपनी चमक बिखेरने...
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म भी है। पुजारा जिन्होंने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर अपनी चमक बिखेरने में असफल रहे हैं।
उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 50 रन बनाए। पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और इसके साथ ही फैंस को भारत की दीवार कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी याद आ रही है।
Trending
सिडनी टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का नाम ट्रेंड करने लगा। दरअसल, फैंस ट्विटर के माध्यम से पुजारा की आलोचना कर रहे हैं और उनकी राहुल द्रविड़ से तुलना करने वालों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से पुजारा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
Yeah. When you gotta face over 150 balls there'll be one or two unplayable deliveries, so it's better to score at a high rate. Not everyone is Rahul Dravid.
— HARSH #ICT (@harshraj_070) January 9, 2021
"Dravid" after playing 2-3 sessions looked at tired bowlers and said : pic.twitter.com/b8Wbz5cjFm
— Sharad Pandey (@sharad_lko) January 9, 2021We just can’t get Labuschagne out. We just can’t. Annoyingly boring to watch, irritatingly difficult to get him out. Maybe this is how opponents felt when Dravid played number three for us.
— Anish Bhalerao (@anishbhalerao) January 9, 2021
No way we are winning this Test now.true....but dravid was never tht slow tbh...specially abt punishing the full deliveries !
— PRATH (@PSKdVic) January 9, 2021Not everybody is rahul dravid
— adwitieya (@adwitieya) January 9, 2021सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर भारत को छठा झटका दिया था। इस सीरीज में पुजारा को कमिंस ने पांच में से चार बार आउट किया। पिछले दौरे पर तीन शतक जमाने वाले पुजारा इस सीरीज की पांच पारियों में में सिर्फ 113 रन ही बना पाए हैं। इस सीरीज में यह उनका पहला अर्धशतक था।