भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने के बाद से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कह रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अगर मोदी जी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ना जाते तो भारत जीत जाता। अब इसी तर्ज पर राजस्थान के जालोर में एक चुनावी रैली के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कह दिया है।
राहुल गांधी को अक्सर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमले करते हुए देखा गया है और इस बार भी वो वर्ल्ड कप फाइनल के जरिए ऐसा करते दिखे। राजस्थान के जालौर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "हमारे लड़के अच्छा भला वहां पर वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन वहां पर पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे लेकिन जनता जानती है।"
राहुल गांधी का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। इतना ही नहीं, वायनाड से कांग्रेस सांसद ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की उन्नति के लिए पर्याप्त कदम ना उठाने के लिए भी पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने ओबीसी की बड़ी आबादी पर प्रकाश डाला और उनकी प्रगति की ओर केंद्र की ओर से ध्यान ना देने की आलोचना की।
Rahul Gandhi said said it
— Asma (@asmatasleem13) November 21, 2023
"Our boys could have won #WorldCup easily but bad omen defeated them." pic.twitter.com/qVtbR6RHAd