32 गेंदों में चौकों-छक्कों से 146 रन, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, हैदराबाद के बल्लेबाज ने ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत (Rahul Singh Gahlaut) ने शुक्रवार (5 जनवरी) को नागलैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने 136.31 की स्ट्राईक रेट...
हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत (Rahul Singh Gahlaut) ने शुक्रवार (5 जनवरी) को नागलैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने 136.31 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों में 23 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 214 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 146 रन उन्होंने 32 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi