'भाई तुम हमें ऐसे हालात में डालते हो' इंटरव्यू लेने चले थे हार्दिक पांड्या हो गए ट्रोल; देखें VIDEO
सनराइडर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और राहुल तेवतिया से बातचीत करते हुए काफी सारे सवाल पूछे थे।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम आठ मुकाबलों में 7 जीत दर्ज करके पाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज है। इस सीज़न गुजरात ने सबसे रोमांचक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था, जिसके बाद मैच के हीरो राशिद खान और राहुल तेवितया ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से काफी सारी बातचीत की। हार्दिक पांड्या ने इन दोनों खिलाड़ियों से काफी सवाल किए जिसके दौरान राहुल तेवतिया ने मज़ाक-मज़ाक में हार्दिक पांड्या को ही ट्रोल कर दिया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल सनराइजर्स को हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने राहुल तेवतिया और राशिद खान से पूछते हुए कहा, 'एक बात बताओ यार वापस हर मैच में आकर तुम लोग कर क्या रहे हो? हमें विश्वास नहीं हो रहा है।' जिसके बाद राहुल तेवतिया ने पांड्या को जवाब देते हुए कहा 'भाई पहले तो तुम हमें ऐसे हालात में डालते हो और फिर बाहर जब हम पैड पहनकर बैठे होते हैं तब तुम हमसे कहते हो कि तुम्हारे ऊपर हमें भरोसा है।' गौरतलब है कि राहुल तेवतिया ने ये सब बातें मज़ाक-मज़ाक में कही थी, लेकिन कही ना कही फैंस ने तेवितया की बात को पकड़ लिया है।
Trending
बता दें कि इसी दौरान राशिद खान ने अपने शॉट के असली नाम का भी खुलासा किया उन्होंने बताया कि 'मैं अपने शॉट को Snake शॉट कहता हूं। जैसे सांप लोगों को कांटता है और वापस आता है। वैसा ही ये शॉट भी है। इस शॉट पर मैंने काफी ज्यादा काम भी किया है।'
Hardik Pandya is every one of us asking @rashidkhan_19 & @rahultewatia02 the same question, isn't it? #AboutLastNight #GTvSRH #TATAIPL #IPL2022 #YehAbNormalHai #GujaratTitans pic.twitter.com/zrz7GYZd4i
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 28, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के फर्स्ट हाफ तक आठ में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज है। वहीं दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स आठ में से 6 जीत के साथ मौजूद है। टॉप चार में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी मौजूद है। हालांकि अभी पॉइंट्स टेबल में बदलवान होने की पूरी-पूरी संभावना है।