कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद अब कोलकाता दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में शुक्रवार (15 अक्टूबर) को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
अगर केकेआर इस बार फाइनल में पहुंची है तो इसका श्रेय राहुल त्रिपाठी को जाता है क्योंकि एक समय केकेआर की टीम को मैच जीतने के लिए 2 गेंदों में 6 रन की ज़रूरत थी और तभी राहुल ने अश्विन की हैट्रिक बॉल पर छक्का लगाकर केकेआर को फाइनल का टिकट दिला दिया।
आखिरी ओवर में केकेआर को जीतने के लिए 7 रन की जरूरत थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने लगातार दो बल्लेबाज़ों को आउट करके केकेआर के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी लेकिन राहुल एक छोर पर डटे हुए थे और पांचवीं गेंद पर वो स्ट्राइक पर भी आ गए। अश्विन ने ये पांचवीं गेंद थोड़ा सा पीछे फेंक दी और राहुल ने इस गेंद को सीधा छक्का जड़ दिया।
#RahulTripathi did it
— Ishfaq Malik (@MrMalikIshfaq) October 13, 2021
What a thriller
IT'S CSK v KKR FINALS #DCvsKKR #IPL #VIVOIPL pic.twitter.com/N1cMO1n22j