IPL 2022: राहुल त्रिपाठी,एडेन मार्करम ने ठोके तूफानी पचास, हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा
ब्रेबोर्न स्टेडियम में यहां खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सर्वाधिक 71 रन...
ब्रेबोर्न स्टेडियम में यहां खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सर्वाधिक 71 रन बनाए तो वहीं एडेन मार्करम (Aiden Markram) 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जो मैच को अंत तक ले गए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई। केकेआर ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। इस जीत को साथ हैदराबाद ने आईपीएल में यह तीसरी जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में ही बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (3) को चलता किया। शर्मा के बाद राहुल त्रिपाठी ने केन विलियमसन के साथ पारी का जिम्मा संभाला।
Trending
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने आईपीएल करियर के अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाज आंद्र रसेल ने अपना पहला विकेट विलियमसन के रूप में चटकाया और हैदराबाद ने अपना दूसरा विकेट खोया। विलियमसन ने 16 गेंदों में 17 रन की पारी खेली।
हालांकि, त्रिपाठी एक तरफ अपना मैच खेलने में लगे हुए थे और दूसरी तरफ कप्तान के आउट होने के बाद एडेम मार्करम क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाज ने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की। वहीं, सात ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था।
वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में राहुल त्रिपाठी ने रन बटोरे, जिसमें बल्लेबाज ने दो छक्के और एक चौके के साथ कुल 18 रन बटोरे। दोनों खिलाड़ी टीम के स्कोर को लक्ष्य की तरफ ले गए। वहीं, त्रिपाठी 64 रन बनाकर खेल रहे थे और मार्करम 22 पर थे। तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई।
3rd consecutive victory SRH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #KKRvSRH #SRH pic.twitter.com/BV8MWRkREB
हालांकि, रसेल ने हैदराबाद को एक और बड़ा झटका दिया, जिसमें उन्होंने टीम के बड़े स्कोरर त्रिपाठी को चलता किया। त्रिपाठी वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच थमा बैठे। राहुल ने चार चौके और छह छक्के की मदद से 37 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। उनके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए और एडेन मार्करम के साथ मैच को समाप्त करने की योजना बनाई। वहीं, मार्करम ने अपना आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। त्रिपाठी के सहयोग और मार्करम द्वारा अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से टीम ने सीत विकेट से अपनी तीसरी जीत हासिल की।
मार्करम 36 गेंदों में चार छक्के और छह चौके की मदद से 68 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे और पूरन पांच रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 176 रन बना लिए। इस जीत के बाद एसआरएच ने आईपीएल में दो अंक हासिल किए हैं। गेंदबाज आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए तो वहीं, पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने सबसे अधिक तीन और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके थे।
Points Table Afte SRH's Win Over KKR!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #SRHvKKR #PointsTable pic.twitter.com/d5Zv3sQohY