IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच बीते शुक्रवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में एसआरएच ने 36 रनों से हराकर आरआर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अपने फाइनल का टिकट भी पक्का किया। इसी बीच राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को एक गज़ब का छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेंट बोल्ट पर चली त्रिपाठी की लाठी
राहुल त्रिपाठी का ये छक्का सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। बोल्ट की पहली ही बॉल पर त्रिपाठी ने अटैकिंग शॉट लगाकर सिर्फ अपनी कलाईयों के इस्तेमाल से छक्का लगाया था। ये बॉल त्रिपाठी के बैट से टकराने के बाद हवाई यात्रा पर चली गई थी और फिर सीधा बाउंड्री के बाहर पहुंच गई थी। यही वजह है क्रिकेट फैंस को त्रिपाठी का ये शॉट काफी पसंद आया।
This shot is not at all bowler friendly #TATAIPL #IPLonJioCinema #TATAIPLPlayoffs #SRHvRR #RahulTripathi #IPLinTelugu pic.twitter.com/LyTRPHi645
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2024