फातुल्लाह टेस्ट : बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल
खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने खेल होने नहीं दिया।
11 जून, फातुल्लाह (CRICKETNMORE)| खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने खेल होने नहीं दिया।
जिसके कारण मैदान पूरी तरह से खेलने लायक नहीं रहा। मैदान की हालत को देखते हुए दोपहर 1.40 बजे मैच रेफरी ने खेल को स्थगित कर दिया। दूसरे दिन एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका।
Trending
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था , भारत के शिखर धवन और मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाएरा पेश करते हुए भारत के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए 239 रन तक पहुंचा दिया था। शिखर धवन नाबाद 150 और मुरली विजय (नाबाद 89 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
एजेंसी के मदद से