दलीप ट्रॉफी ()
ग्रेटर नोएडा, 1 सितम्बर (CRICKETNMORE): युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू टीमों के बीच बारिश से बुरी तरह बाधित रहा दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरुवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर शुरू हुए इस चार दिवसीय मैच में सिर्फ 78.2 ओवरों का खेल हो सका। इंडिया ब्लू ने इन 78.2 ओवरों की अपनी एक पारी में पांच विकेट पर 285 रन बनाए। सचिन नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु।
पहला मैच जीतने वाली इंडिया रेड ने इस ड्रॉ के साथ फाइनल में प्रवेश पा लिया तथा इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होने वाला आखिरी लीग मुकाबला अब सेमीफाइनल की तरह होगा।
इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच यह आखिरी लीग मैच रविवार को इसी मैदान पर शुरू होगा।