Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUSW vs INDW: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खराब किया रोमांच, मंधाना शतक से थोड़ी दूर

स्मृति मांधना (नाबाद80) की शानदार पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने यहां मेट्रिकन स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले दिन स्टंपस तक एक विकेट पर 132 रन बना लिए।...

IANS News
By IANS News September 30, 2021 • 22:51 PM
Cricket Image for AUSW vs INDW: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खराब किया रोमांच, मंधाना शतक से
Cricket Image for AUSW vs INDW: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खराब किया रोमांच, मंधाना शतक से (Image Source: Google)
Advertisement

स्मृति मांधना (नाबाद80) की शानदार पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने यहां मेट्रिकन स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले दिन स्टंपस तक एक विकेट पर 132 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बारिश के चलते पहले दिन मात्र 44.1 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट सोफी मोलिन्यू ने लिया।

Trending


इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी देखने को मिली। दोनों ही बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रही थी पर शैफाली 64 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बानकर आउट हो गईं। एक ओर से मांधना ने कमाल की बल्लेबाजी जारी रखी, और अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान मांधना ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। शैफाली के आउट होने के बाद इसके बाद पूनम राउत बल्लेबाजी करने आई और मंधाना के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी हुई।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पर बीच में बारिश आई और एक घंटे 50 मिनट का खेल जाया हुआ और उसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो एक घंटा भी नहीं हुआ था और फिर बारिश आ गई, जिसके बाद अंपायर्स को स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी। सटंप्स तक पूनम राउत (नाबाद 16) और मंधाना 144 गेंदों में 15 चौकों ओर एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रही।
 


Cricket Scorecard

Advertisement