बारिश ने रोका RCB बनाम पंजाब का मुकाबला, जानिए 20 ओवर के मैच का फाइनल कट-ऑफ टाइम (Image Source: X)
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से फिलहाल टल गया है। अगर बारिश ज्यादा देर तक चली, तो पूरे 20 ओवर का मैच कराने के लिए टॉस का कट-ऑफ टाइम रात 10:41 बजे है। वहीं, खेल शुरू करने और कम से कम 5 ओवर का मुकाबला कराने के लिए फाइनल कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे है।
अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और उनके नेट रन रेट (NRR) में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी दोनों टीमों को अंक तो मिल जाएंगे, लेकिन टेबल में पोजिशन सुधरने का मौका हाथ से निकल सकता है।
वैसे फैंस के लिए एक राहत की बात भी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की ड्रेनेज फैसिलिटी भारत में सबसे शानदार मानी जाती है। मतलब जैसे ही बारिश थमेगी, मैदान को जल्दी खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।